Sunday, January 14, 2007

उतरा है चांद मेरे आंगन में..



धुंध से भरे कुहासे से घिरे..सर्द हो चुके मेरे अह्सासों को फिर से जगाने.. ठन्डी, स्याह, सन्नाटे के बादलों से घिरी रात को फिर से जगमगाने.. उतरा हॅ चांद मेरे आंगन में.......जो तुम कहो तो थाम लूं, एक कोना चांद का मैं भी..और छुपा लूं अपनी हथेली में....तुम कहो तो आज सृंगार करुं चांदनी का..पहन लूं सितारों के गहने, सजा लूं चांद का टीका मांग में.. देखो चांद उतरा हॅ अपने आंगन में..आओ एक बार इस धवल चांदनी में.. इस सीले अंबर के नीचे..संग हो जायें हम..एक जान,एक जिस्म...आओ मिटा दूं सारी दूरियां.. भूला दुं ग़म की परछाईयां.. समेट लूं तुम्हें अपने आंचल में. हां, चांद उतरा है मेरे आंगन मे..एक बार तो छू लूं चांदी के इस गोले को.. समा लूं इसकी ठंडक अपने भीतर.. महसूस करूं इसकी रोशनी अपनी रूह तक..एक बार सूनूं इसकी खामोशी को.. और लिखूं कविता इसके सौन्दर्य पर.. बस अब कुछ देर बाकी है 'सहर' होने में... हां.. आज चांद उगा है मेरे आंगन में....








"बहुत रातें गुजारी हमने अमावस को सिरहाने रखकर,
चलो कुछ देर सोया जाये आफताब की गोद में.."

हसरतें और भी हॅं.......... (one more from diary)


मंज़िलें कम सही.. पर रास्ते और भी हॅं...सारे ग़ुल, ग़ुलाब ना सही .. पर महकते गुलिस्तां और भी हॅं..बनाया किसी और ने ताज़महल ना सही..पर मुमताज़ें हमने देखीं और भी हॅं..चांद से रोशन ना सही.. पर चमकते सितारे यहां और भी हॅं..तुम सी खुबसूरत ना सही.. पर प्यार भरी निग़ाहें यहां और भी हॅं..मिलता नहीं प्यार ना सही.. पर दिवाने यहां और भी हॅं..मुकम्मल ग़ज़ल हमसे बन ना सकी, ना सही..पर हमने गीत अधुरे लिखें और भी हॅं..पूरी हुई चाहतें सारी ना सही..पर हसरतें हमारी और भी हॅं..मिल ना सके तुम मुझे ना सही..पर ज़ीनें को यहां राहतें और भी हॅं..




"LET THE SPIRIT NEVER DIE.."

Friday, January 12, 2007

YOU ARE MY LIFE.. (one more oldie..first in eng..)


IN THIS WORLD... I WAS ALONE AND SAD,

BUT YOU TOLD ME TO LAUGH AND SMILE,

SO .. YOU ARE THE JOY OF MY LIFE..

IN MY LIFE EVERYTHING WAS DARK,

BUT YOU HAVE GIVEN ME THE COLOUR,

SO.. YOU ARE THE RAINBOW OF MY LIFE..

IN MY LIFE THERE WAS A DEEP SILENCE,

BUT YOU HAVE BECAME MY VOICE,

SO.. YOU ARE THE SONG OF MY LIFE...

I WAS DEAD... LIKE A STATUE,

BUT YOUR LOVE MADE ME ALIVE,

SO YOU ARE THE SOUL OF MY LIFE.......

Thursday, January 11, 2007

tumhe kisi intzaar kyon hai..? (my first poetry)


मेरे दोस्त, खामोश आंखें भी बहुत कुछ कह जाती हैं,तो फिर लबों के कहने की जरुरत क्यों है?मन की रागिनी ही सितार बजा जाती है,तो बाहर सितार थिरकने का इंतजार क्यों है?होठों का मौन ही कह चुका है सबकुछ,तो उन्हें शब्द देने को तू बेकरार क्यों है?मेरे दोस्त,जब तेरा मेरा प्यार ही काफी है,तो तुम्हें किसी और के कहने का इंतज़ार क्यों है?जब तेरे दिल ने ही कर रखी है रोशनी,तो तुम्हें चांद निकलने का इंतजार क्यों है?जब पास रह के भी फासले मिट ना सके दिल के,तब तुम्हें उसके दूर जाकर पुकारने की आस क्यों है?मेरे दोस्त, जब तेरे दिल का आशियां ही काफ़ी है मेरे लिये,तब मुझे घर बसाने की ज़रुरत ही क्य़ों है?मेरे साथ हमदम दोस्त तुम हो,तो मुझे किसी और की दरकार ही क्यों है?

Tuesday, January 9, 2007

kuchh kahana hai tumse...

चन्द अल्फाज़ तुम्हारे लिये...
"चले तो आये हो तुम मेरी दुनिया में पर जानॅ क्या सोचकर.. क्या उम्मीद, कैसी कशिश .. जो तुम बढे चले आते हो.. इस पथरीली ज़मीन पर... क्या पाओगे तुम .. एक नाम तक नहीं.. कोई पह्चान भी नहीं.. हां चंद लम्हे साथ के एह्सास के.. और दर्द जो कभी बहेगा नहीं.. क्यॉक़ि मैं वक्त का वो ठहरा हुआ बहाव हुं.. जिसे ख्वाहिश है डूब जाने की.. और फिर ईन पत्थ्ररॉ के बीच सड़्ने से तो बेहतर हॅ कि खो जाऊं डूबकर.. पर तुम क्यॉ ठहरना चाहते हो.. प्यास बुझा सकुं किसी कि मैं वो नदी नहीं.. जो तुम्हॅ सुकून दे वो नींद भी नहीं.. जो तुम कह सको वो ग़ज़ल भी नहीं.. मै तो एक ख्वाब हुं जिसे पलक़ॅ छुपा ना सकीं .. टूटे हुये आईने में ना तलाश करो खुद क़ी.. बेहतर है जिंदग़ी की मॅ तलाश हो एक शगुन क़ी.. दोस्त, राख़ से आग नहीं जलाया करते.. आंखें भर आयॅगी जो जरा भी हवा चली.."

Sunday, January 7, 2007

Dew drops of love........


holding a beautiful flower in her hand she stood by the door... it was an early beautiful morning... there were little shiny dew drops on the flower... so were there in her big clear blue eyes... memories of night she spent with him filled her heart... brought colour to her cheeks... the adoration, admiration they did, felt for each other... their world filled with love, trust it was for two of them and for no onelse... just she was there with him in his strong n sweet arms.. n he looking at her n making her more beautiful with every moment of love..... his fingers brushing her hair n his lips saying"u dont know how lucky n blessed i feel to have u in my life, you are my soul", " n i am deep within u" she replied... she slept sound feeling protected n cared.. she always wanted that to be loved , cared n protected n now he was there with her ... like a sky to cover her.. he is hers only, how content she felt... when she woke up he was ready to leave.. she looked at him with a question in her eyes.. n he explained how important it was for him to go n how difficult too to leave her alone.... '' i understand..." she told n smiled, her softfingers touching his hard cheek..he gave her a warm hug n her lips felt that satin again... "bye.. will see you soon" he said n waived his hand and left her with a promise to come back again....

Saturday, January 6, 2007

chaahati hun jeena astya ko..


चाहती हुं जीना एक बार असत्य को.. मानना चाहती हुं उसे जो हुं उसे जो है नहीं... देखना चाहती हुं उसे जो प्रत्यक्ष नहीं परोक्ष है..एक बार जाना चाहती हुं उस पार जहां विश्वास कर सकुं उन कल्पनाओं का जो कभी पूरी होती नहीं...तुम मुझे वहीं मिलो उस पार और सफर करें हम ख्वाबों का..सुनना चाहती हुं तुमसे वो शब्द जो हकीकत हॅ नहीं.. फिर भी विश्वास करना चाहटी हुं तुम्हारा.. एक बार जीना चाहती हुं असत्य कॉ.. गाना चाहती हुं उन गीतॉ को जो किसी ने लिखे थे कभी दिल के तारों पर गाने के लिये .. देना चाहती हुं उन्हॅ सुर हृदय के.. सुर जो खो दिये थे कभी .. ढ़ुंढ्ना चाहती हुं उन्हॅ तुम्हारे संग... एक बार जीना चाहती हुं असत्य को.. छुना चाहती हुं उस स्पर्श को जिसने कभी छुआ ही नहीं ... मह्सूस करना चाहती हुं उस कोमल अहसास को अपने बालॉ मॅ, अपने गालों पर..एक बार जीना चाहती हुं असत्य को... सोना चाहती उस नींद में जो कभ इन आंखॉ मॅ उतरी ही नहीं.. तुम्हारी गोद मॅ अपनी पलकॅ मूंद कर खो जाना चाहती हुं उस चिरनिद्रा मॅ... और चाहती हुं वो रात जो कभी ढले नहीं... बस एक बार ऐसा हो... हां जीना चाहती हुं एक बार असत्य को..